रांची(RANCHI): भोगनाडीह बवाल के बाद अब सूबे के सियासत गर्म हो गई है. झारखंड की सत्ता में काबिज झामुमो ने भाजपा पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है. पूरे घटना के बाद दो आरोपियों की गिरफ़्तारी और उनके पास से बरामद हथियार को आधार बना कर सवाल पूछ रही है कि भाजपा की मंशा क्या थी. आखिर हथियार से किसकी हत्या की योजना थी. क्या वर्तमान सरकार के मुखिया को भाजपा मारना चाह रही थी. साथ ही पूरे हिंसा और बवाल के पीछे भाजपा को बताया है.

झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने झामुमो कैम्प कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि हूल दिवस के दौरान हुए घटना की भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. कहा कि भोगनाडीह में सोची समझी साजिश के तहत बवाल  किया गया. भाजपा संथाल परगना को मणिपुर बनाना चाहती है. उसी  मॉडल को सांथल परगना में लाने की तैयारी की गई है. जिसमें मोहरे सेट किए गए.

इस पूरे बवाल की पटकथा दीनदयाल मार्ग में लिखा गया. जिसका निर्देशन गोड्डा के सांसद ,पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाइ सोरेन और उसके कुछ प्यादे  द्वारा लिखा गया. ये लोग मणिपुर बनाना चाहते हैं बारूद के देर में बैठाना चाहते है. पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है उनके साथ हथियार को बरामद किए गए हैं. सवाल उठाता है कि क्या वर्तमान मुख्यमंत्री की हत्या करना है क्या राज्य के मंत्री वहां जाते हैं क्या हत्या करना चाहती है. यह गंभीर मामला है, क्योंकि हूल दिवस का जो कार्यक्रम होता है राजकीय समारोह होता है. राजकीय कार्यक्रम होता वह किसी पार्टी का नही होता है. इस मामले में मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर जांच करानी चाहिए.