देवघर(DEOGHAR): जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, उन्होंने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिला के नगर, कुंडा और देवीपुर थाना क्षेत्र के अलावा दुमका के सरैयाहाट में व्यापक छापामारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में गांजा को बरामद किया है. छापेमारी के दौरान देवघर से 3 और दुमका से 1 को गिरफ्तार किया है.

4 किलो 820 ग्राम गांजा बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 4 किलो 820 ग्राम गांजा और 1 लाख 27 हज़ार 210 रुपया नगद बरामद किया है. मामले पर पूरी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि दुमका के सरैयाहाट से गिरफ्तार श्रवण मंडल इस क्षेत्र में ड्रग कारोबार का सरगना है. इसके द्वारा बिहार से गांजा लाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में इसका व्यापक पैमाने पर कारोबार किया जाता है.

गिरफ्तार लोगों से हो रही पूछताछ

देवघर पुलिस आरोपी को दुमका से रिमांड पर लाकर वृहत पूछताछ करेगी. फिलहाल जिला के देवीपुर, कुंडा और नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर इस रैकेट की पूरी जानकारी ली जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कह रही है कि जिला में पूरी तरह से नशे का कारोबार खत्म कर दिया जाएगा.