पटना (PATNA): चार दिन के विराम के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पटना के जेपी गंगा पथ पर विकास कार्यों का जायजा लिया है और गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर अधिकारियों को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं.
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों और गंगा के बढ़ते जलस्तर का गहन निरीक्षण किया है. यह दौरा करीब एक घंटे तक चला, जिसमें मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए अभी से बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली जानी चाहिए. उन्होंने आपदा प्रबंधन और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ पर चल रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों की भी समीक्षा की है. उन्होंने अफसरों से कहा कि तय समय सीमा में हर हाल में कार्य को पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को इसका लाभ जल्द मिल सके.
मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की टीम, तकनीकी विशेषज्ञ और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे और निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने कई जगह खुद रुक कर स्थल निरीक्षण किया और बारीकी से कार्य प्रगति का मूल्यांकन भी किया है.
चार दिन के सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने के बाद मुख्यमंत्री का दौरा यह संकेत देता है कि वह अब फिर से राज्य के विकास कार्यों और संभावित आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर गंभीरता से जुट गए हैं.
Recent Comments