रांची (RANCHI) : झारखंड के खूंटी जिले से झामुमो विधायक रामसूर्य मुंडा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उन्हें रिम्स रांची ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें आज (बुधवार) फिर से अस्पताल बुलाया है. विधायक फिलहाल अपने रांची स्थित आवास पर हैं. विधायक रामसूर्य मुंडा ने बताया कि उन्हें हर्निया की वजह से परेशानी हो रही है. अत्यधिक दर्द के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है. वह जल्द ही सर्जरी करवाएंगे. इधर, विधायक की तबीयत खराब होने की खबर मिलने के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Recent Comments