गढ़वा (GARHWA): बड़ी खबर गढ़वा जिले की हैं. जहां नगर उंटारी शहर के धुरकी मोड़ के समीप बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई है. आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरी गाड़ी धू-धू कर सड़क पर ही जल गई. गाड़ी में 9 लोग सवार थे और ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई है. गाड़ी सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव निवासी गुलाब पासवान कि थी.

गुलाब मेराल प्रखंड के खरसोता स्थित एक निजी अस्पताल से  इलाज कराकर लौट रहे थे जब धुरकी मोड़ पहुंचते ही गाड़ी से धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोक कर सभी यात्रियों को बाहर किया पर आग की लपेटे इतनी तेज़ थी कि कुछ मिनट में ही पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया. वहीं आस-पास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई.