बाढ़(BARH): बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. गांव के निर्लेश यादव नया ट्रक लेने के बाद पूजा के लिए करौता स्थित मां जगदंबा मंदिर गए थे. उनके साथ गांव की ही कई महिलाएं और परिजन पूजा के बाद घर लौट रहे थे. वहीं घात लगाकर शाहपुर गांव के पास कुछ अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

 एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.फायरिंग में कुछ महिलाएं भी घायल हो गई है.सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसी रेफर कर दिया गया है.ग्रामीणों ने बताया कि नया ट्रक लेने के बाद से ही गांव के कुछ लोग उनसे चिढ़े हुए थे. परिजनों ने शाहपुर के नीतीश, रोहित और चंदन पर गोली मारने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि बदमाश कार पर सवार होकर आए थे और फायरिंग के बाद फरार हो गए.

ग्रामीणों ने मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन को किया जाम 

आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन जाम कर दिया है.ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को फायरिंग की सूचना देने के बाद भी सालिमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर तीन घंटे बाद पहुंची.अंधाधुंध फायरिंग और पुलिस की लापरवाही से नाराज ग्रामीण कई घंटे से फोरलेन जाम किए हुए है. घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस हटाने के प्रयास में जुटी है.