धनबाद(DHANBAD): जिले के बैंक मोड़ मुठभेड़ कांड में मिली सफलता और अपराधियों पर बने दबाव को धनबाद जिला पुलिस बरकरार रखने के लिए ठोस कदम उठा रही है. जेल से बाहर निकले अपराधियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.

अमन गिरोह के 20 लोगों पर CCA का प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार जेल से बाहर अमन गिरोह के लगभग 20 लोगों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव किया गया है. इसके पहले भी 8 पर सीसीए लगाया गया है. एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में त्योहारों को देखते हुए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

ये भी देखें:

CM हेमंत पहुंचे ECI कार्यालय, राजभवन भेजी रिपोर्ट की कॉपी मांग दी

सभी थानेदारों को मिली विशेष हिदायत

जिला पुलिस लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी पूरी तरह से ठीक-ठाक रखने को कहा गया है. आपको बता दें कि बंगाल से सटे होने के कारण धनबाद में भी दुर्गा पूजा काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है और पूजा पंडालों में काफी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में जिन थाना क्षेत्रों में पूजा पंडाल है, वहां के थानेदारों को विशेष हिदायत दी गई है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. बैंक मोड़ डाका कांड का उदाहरण भी दिया गया है. साथ ही आर्थिक अपराधियों पर नकेल कसने की हिदायत दी गई है.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद