धनबाद ( DHANBAD) - धनबाद में ठगी करने वाले और रेकी करने वाले बेफिक्र हैं. वह जब चाहते हैं, जैसे चाहते हैं घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को धनसार के गांधी रोड में सामने आया है. तांत्रिक के वेष में पहुंचे दो ठगों ने एक बुजुर्ग महिला से लगभग तीन लाख के गहने ठग ली है .गहना सफाई के नाम पर यह ठगी की गई है. इस मामले की शिकायत धनसार थाने में कर दी गई है. महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की दोपहर उनकी पत्नी घर में अकेली थी. तांत्रिक के रूप में दो अपराधी आए और बताया कि वह लोग बर्तन साफ करने का पाउडर बेचते हैं. पहले लोटा साफ करके दिखाया, फिर कहा कि सोने चांदी के गहने भी साफ कर बिल्कुल नए जैसा बना देते हैं. झांसे में आकर बुजुर्ग ने अपनी सोने की चेन, अंगूठी और कान के झुमके साफ करने के लिए दे दिए. अपराधियों ने एक डब्बे में पाउडर के साथ गहने रख दिए, बर्तन मंगाया लेकिन डालने के बजाय छिपा लिए. फिर बर्तन को गैस स्टोव पर हाईवे पर चढ़ा दिया. कुछ देर बाद महिला ने गैस से उतारकर बर्तन को देखा तो खाली था. महिला ने जब शोर मचाया तो अपराधी भाग निकले. इस तरह की घटनाएं धनबाद में अक्सर घटती रहती है. और तरह-तरह के वेष बनाकर लोगों को ठगते हैं, विशेष बात यह है कि यह काम दोपहर के समय होता है. जिस समय घर में अकेली महिलाएं होती है. पुरुष और बच्चे ऑफिस और स्कूल में रहते हैं.
बर्तन साफ करने के बहाने तीन लाख के गहने पर किया हाथ साफ, जानिए कैसे ठगी की शिकार हुई महिला

Recent Comments