जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर में एसएसपी प्रभात कुमार के पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि, इस घटना में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, मनरेगा मजदूरी भी बढ़ी
मिली जानकारी के अनुसार बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकिडीह स्थित बी ब्लॉक रोड नंबर-8 में नशेडी लोगों ने फायरिंग की है, फायरिंग वर्चस्व को लेकर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस फायरिंग की घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments