टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पूरे प्रशासनिक महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब डीसी साहब के खिलाफ महिला कांस्टेबल ने रेप का आरोप लगाया. पीड़िता की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामला झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का है. जहां महिला कांस्टेबल ने डिप्टी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके के पिता रतन लाल उइके डौंडी ब्लॉक के ग्राम आवारी के निवासी हैं. वर्तमान में बीजापुर जिले में पदस्थ हैं. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके से हुई थी.

2017 में दिलीप उइके और पीड़िता की हुई थी मुलाकात

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 2017 में दिलीप उइके और पीड़िता आईटीआई में पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. दिलीप ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 2017 में जब पीड़िता पहली बार गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसे जबरन दवा खिलाई और उसका गर्भपात करवा दिया.

इसी बीच, 2017 में महिला की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई. इधर, दिलीप दुर्ग के साइंस कॉलेज में पढ़ाई करने भी चला गया. इस बीच, पीड़िता ने उसे पढ़ाई के लिए पैसे भी दिए. आरोपी ने पीड़िता को फिर से इसी तरह धोखे में रखकर शारीरिक संबंध बनाए.

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, 2024 में दिलीप ने एक मारुति कार खरीदी और पीड़िता को अंडमान घुमाने ले गया. यहाँ भी उसने शारीरिक संबंध बनाए. बालोद लौटने के एक महीने बाद, पीड़िता दूसरी बार गर्भवती हो गई. इस दौरान, आरोपी बीजापुर में तैनात था. दिलीप ने पीड़िता को फोन करके बीजापुर बुलाया. फिर उसने उसे एक गोली देकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद 2025 में, उसने शादी का झांसा देकर फिर से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और पीड़िता से कुछ पैसों की भी माँग की. पीड़िता ने दिलीप के खाते में लगभग 3.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 2025 में ही, महिला तीसरी बार गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर, दिलीप ने फिर से दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया.

इधर, जब पीड़िता ने शादी की बात की तो वह मुकर गया और शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद वह दूरी भी बनाने लगा. इससे दुखी होकर पीड़िता ने डौंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बालोद एएसपी मोनिका ठाकुर ने मीडिया को बताया कि महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. एक व्यक्ति जो सरकारी कर्मचारी है, पिछले 1 साल से महिला को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.