देवघर(DEOGHAR): आगामी 11 जुलाई से शुरु हो रहे राजकीय श्रावणी मेला 2025 में बाबानगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से बाबानगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद खरीदारी को लेकर जिला प्रशासन ने दर निर्धारित कर दिया है. जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सभी खाद्य प्रसाद का दर तय हुआ. अब श्रद्धालु देवघर मे किसी भी दुकान से जहां चाहे वहां एक दर पर प्रसाद खरीद सकते है.

समाहरणालय सभागार में हुए प्रशासन और दुकानदार संघ की अहम बैठक मे निर्णय लिया गया हैं की अच्छी किस्म जिसमे 800 ग्राम खोआ और 200 ग्राम चीनी वाली पेड़ा 400 रुपये प्रति किलो तथा निम्न किस्म का जो 700 ग्राम खोआ और 300 ग्राम चीनी मिश्रित पेड़ा का दर 360 रुपया निर्धारित किया गया है. इस वर्ष इलाईची दाना का दर 80 रुपये प्रति किलो. इसके अलावा रायपूर चूरा 80 रुपिया प्रति किलो और वर्द्धमान चूरा का दर 60 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है. श्रावणी मेला के दौरान गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाने की बात कह रही है. मिलावट का मामला सामने आने पर नियम विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात की जा रही है.जिला उपायुक्त ने फ़ूड सेफ्टी विभाग को लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा