देवघर(DEOGHAR): जसीडीह थाना क्षेत्र के शिव शक्ति पेट्रोल पंप कर्मियों से बीते 8 अगस्त को लूट हुई थी. जिसका उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लूट में इस्तेमाल किए गए Vivo मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के चांदन थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, 8 अगस्त 2022 को जसीडीह थाना क्षेत्र के शिव शक्ति पेट्रोल पंप के कर्मियों से दो आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद मामले की जानकारी थाना को दी गई और रिपोर्ट दर्ज कराया गया. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही लगातार जसीडीह थाने की पुलिस मामले का उद्भेदन कर रही थी और आज देवघर के एसडीपीओ पवन कुमार ने कांड का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
Recent Comments