धनबाद (DHANBAD ) - धनबाद के बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस में मुठभेड़ के बाद भागे तीन अपराधियों क्रमशः शंकर ठाकुर, रम्मी व शिवम बंगाल के रास्ते कहीं निकल गए हैं. पुलिस लगातार उनके ठिकानों की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी घटना करने के पहले बंगाल के कुल्टी ही पहुंचे थे .जहां धनबाद के भूली का शुभम सिंह उन्हें रिसीव किया. जानकारी मिल रही है कि भागे अपराधी हाईवे होकर मैथन के बाद कुल्टी पहुंचे और फिर या तो बंगाल में कहीं शरण लिए हुए हैं या फिर कहीं दूसरी जगह चले गए हैं .क्योंकि धनबाद पुलिस बिहार के इनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार बेउर जेल में बंद राहुल को धनबाद पुलिस अप्राथमिक अभियुक्त बना सकती है. इसके अलावे गुंजन ज्वेल्स डाका कांड में हिरासत में लिए गए गोमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव सोनी को पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को छोड़ दिया. शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. आरोप है कि उनके पिता के मकान में अपराधी ठहरे थे और वहीं से रेकी करने के बाद गुंजन ज्वेल्स में डाका डाला था.
रिपोर्ट - शांभवी / प्रकाश , धनबाद
Recent Comments