टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सावन का महीना शुरू हो चुका है और यह महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है. ऐसे में हमने अमुमन देखा या सुना है की भगवान भोलेनाथ की पूजा में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. हर जगह पूजन विधि और पूजन सामग्री की बात होती है पर क्या आप ये जानते हैं की भगवान शिव की पूजा में किन चीजों का इस्तेमाल नहीं होता है ? यूं तो भगवान शिव को भोलेनाथ कहा गया है और वह एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं पर अगर आप इन चीजों का उपयोग भगवान शिव की पूजा में कर रहे हैं तो अभी ही सावधान हो जाए. 

किन चीजों का नहीं करना चाहिए इस्तेमाल: 

तुलसी पत्र : यूं तो भगवान को बेल पत्र, शमी पत्र, दूब और धतूरे का पत्र अति प्रिय है पर भगवान शिव की पूजा में तुलसी का या तुलसी दल का उपयोग वर्जित है. दरअसल एक पौराणिक कथा के अनुसार, तुलसी, राक्षस राजा जालंधर की पत्नी थी, जिसका वध भगवान शिव ने किया था. साथ ही तुलसी माता, भगवान विष्णु की पत्नी है इसलिए भी भगवान शिव कई पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं किया जाता है.

कुमकुम, रोली और सिंदूर : भगवान भोलेनाथ के पूजा में कुमकुम, रोली और सिंदूर का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है. ऐसा इसलिए है कई क्योंकि कुमकुम और सिंदूर दोनों ही सुहाग की निशानी है. 

हल्दी : जटाधारी भगवान शिव की पूजा में हल्दी का भी इस्तेमाल वर्जित है. ऐसा इसलिए है क्योंकि माता लक्ष्मी को हल्दी का स्वरूप माना गया है.