TNP DESK- नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव के पासवान टोला में रविवार की देर शाम बदमाशों ने अंधाधुधं फायरिंग की. फायरिंग के दौरान बदमाशों ने सिर में गोली मारकर युवती व किशोर की लाश गिरा दी. दोहरे हत्याकांड से जिला दहल गया. 

आनन फानन में परिजन दोनों को मॉडल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन अस्पताल में समुचित इलाज नहीं किए जाने व पुलिस चौकसी पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगें. हंगामा की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

मृतकों में डुमरावां गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान की 20 वर्षीया पुत्री अन्नू कुमारी और संतोष पासवान का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शामिल है. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को लेकर गांव लौट रहे थे. लेकिन पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की बात कहने पर लोग आक्रोशित हो गए. स्ट्रेचर पर दोनों शवों को सुभाष पार्क में पास लाकर आक्रोशितों ने अस्पताल चौक-बड़ी-पहाड़ी मार्ग को जाम कर दिया. परिजन बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे.  

मामूली विवाद में की फायरिंग 

मृतका के परिजन रंजन कुमार ने बताया कि गांव में अखंड कीर्तन हो रहा था. जहां बच्चों का दूसरे टोला के बच्चों से विवाद हो गया. जिससे आक्रोशित हो दूसरे टोले के लोग उनके टोले में आकर गोलीबारी करने लगे. युवती घर के पास खाना खा रही थी. बदमाशों ने निशाना साध युवती के सिर में गोली मार दी. इसी तरह किशोर भी अपने घर के पास था. बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उसकी भी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम दे बदमाश फरार हो गया.