मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले में चल रही मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ एक कार्रवाई में सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आधे दर्जन से भी अधिक लोगों को मादक पदार्थ सेवन करते गिरफ्तार किया है. साथ ही इस कारोबार से जुड़े हुए गिरोह के सात सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. मादक पदार्थ सामग्री को भी बरामद किया गया है. एनडीपीएस के एक्ट के तहत सभी को जेल भेजा गया है. सदर थाना के एसएचओ सत्येंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया सभी स्मैक धंधेबाज है और इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. इस धंधे से जुड़े अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार किए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना के प्रभारी सत्येंद्र मिश्रा ने बताया सदर थाना क्षेत्र में लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

यह भी पढ़ें 

महिला पर चढ़ा प्यार का भूत,  प्रेमी के साथ मिलकर पति को सुलाया मौत की नींद