चाईबासा ( CHAIBASA) - भाकपा माओवादी के केन्द्रीय कमिटि सदस्य एक करोड़ के ईनामी मिसिर बेसरा के टीम के सैक सदस्य 25 लाख के ईनामी अजय महतो के दस्ते के साथ सुरक्षा बलों का मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अस्थायी कैंप ध्वस्त किया गया. लेकिन पुलिस नक्सली भागने मेंं सफल रहे. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में टेन्ट,वर्दी,बर्तन एवं दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया है.
नक्सलियों के गढ़ में ऑपरेशन जारी
पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त बलों द्वारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के विरूद्ध उनके गढ़ बूढ़ा पहाड़ , ट्राई जंक्शन ईलाका और कोल्हान - सारंडा क्षेत्र में लगातार करारा प्रहार जारी है. चाईबासा जिलान्तर्गत सारंडा- कोल्हान भीषण जंगली क्षेत्र माओवादियों के इस्टर्न रिजनल ब्यूरो का हेडक्वार्टर है , जहाँ एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा उर्फ सागर और असीम मंडल रणनीति बनाकर विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देते हैं . 06 अगस्त को टोन्टो थानान्तर्गत रेंगराहातु ग्रामीण वन क्षेत्र में भाकपा माओवादी के एक करोड़ के ईनामी मिसिर बेसरा उर्फ सागर के मारक दस्ता के 25 लाख , ईनामी सैक सदस्य अजय महतो के दस्ते के जमावड़े की सूचना पर संयुक्त अभियान दल कोबरा टीम , सीआरपीएफ के साथ चाईबासा पुलिस का गठन किया गया. तलाशी अभियान दल उक्त जंगली क्षेत्र का सघन जाँच करते हुए दिनांक 07 अगस्त को प्रातः आगे बढ़ रहा था कि घात लगाये हुए माओवादियों ने सुरक्षा बल पर अंधाधुन्ध गोली बारी शुरू कर दी . उग्रवादियों की गोली - बारी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस का परिचय दिया. अभियान दल को भारी पड़ता देख माओवादी नेता अपने दस्ते के सदस्यों के साथ भाग खड़े हुए . मुठभेड़ के बाद इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया . माओवादियों के खिलाफ काफी लम्बे अरसे बाद इस इलाके में हुई कार्रवाई में उनका कैम्प ध्वस्त कर दिया गया है और टेन्ट , वर्दी , बर्तन एवं दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया है .
पुलिस को मिल रही सफलता
माओवादियों के खिलाफ चलाये गये इस रणनीति युक्त संयुक्त कार्रवाई से माओवादियों को काफी नुकसान पहुँचा है. कोल्हान क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिए इस भीषण बारिश में यह बहुत बड़ी सफलता है . सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे लगातार अभियान के कम में पिछले दिनों चाईबासा और सरायकेला के सीमावर्ती ट्राई - जंक्सन क्षेत्र के संयुक्त अभियान में दो माओवादियों को मार गिराया गया था और अत्याधुनिक हथियार के साथ गोली का जखीरा बारामद किया गया था तथा झारखण्ड - छतीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में भी नक्सलियों के कैम्प को धवस्त किया गया और काफी संख्या में लैण्ड माइंस , गोली एवं अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया गया था . झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ अदम्य साहस और कर्त्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करते हुए माओवादियों के मनसूबों को नाकाम करने के लिए अग्रसर है.
रिपोर्ट - संतोष वर्मा, चाईबासा.
Recent Comments