टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बाप अपनी जिंदगी भर की कमाई अपने बच्चों को पालने और पढाई लिखाई में लगा देता है ताकि उनके बच्चों के पालन-पोषण में कोई कमी ना रह जाए. वहीं बहुत सारे बच्चे अपने माता-पिता के इस त्याग और बलिदान का सम्मान करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं लेकिन कुछ औलाद अपनी माता पिता के ही दुश्मन बन जाते है. एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला बिहार के मधेपुरा जिले से आया है जहां एक सनकी कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पेट्रोल छिड़क कर बाप को ही जला दिया.
पढ़े कहां का है पूरा मामला
आपको बतायें कि यह पूरा मामला मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां घरेलू विवाद में एक बेटे ने अपने जिंदा पिता को ही आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. यह खबर आग की तरह पूरे जिले में फ़ैल गई. वहीं जो इस घटना के बारे में सुन रहा था, यही कह रहा था कि भगवान दुश्मन को भी ऐसी औलाद न दें.
गुस्से को शांत करने के लिए बेटे ने उठाया खौफ कदम
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर पांच के निवासी मितन कुमार की उसके पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.विवाद इतना बढ़ गया सनकी बेटे ने अपने गुस्से को ठंडा करने के लिए पिता को ही जलाने का प्रयास किया. जिसमें सबसे पहले बाजार से जाकर पेट्रोल लाया और अपने जिंदा पिता पर छीड़कर आग लगाने की कोशिश की.
घटना में पिता पूरी तरह से झूला चूका है
जैसे ही पिता के कराहने की आवाज आई. आस पड़ोस के लोग आए और आग बुझाया. हालांकि इस घटना में पीड़ित पिता के पीठ, हाथ पैर झूलस गए है. वहीं आरोपी बेटे का हाथ झूलस गया है. आग बुझाने के बाद लोगों ने पीड़ित पिता को शंकरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए JNKT मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
आरोपी बेटे को विरासत में लेकर पुलिस कर रही है जांच
वहीं आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. आस-पास उसके लोगों की माने तो मिथुन कुमार नशे का आदी है. वह आये दिन नशे की हालत में घर में आकर मारपीट करता है. घटना के दिन भी वो नशे की हालत में था, जिसकी वजह से उसने अपने पिता को जलाने की कोशिश की.
Recent Comments