रांची(RANCHI): कांके में हुए गैस एजेंसी के सेल्समैन से लूट का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में दो अपराधियों को मनातू इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं 18 हजार रुपये नगद, पिस्टल, कारतूस और एक बाइक भी बरामद किया गया है. इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 अगस्त को कांके इलाके के गैस एजेंसी के सेल्स मैन से एक लाख 20 हजार रुपये की लूट हुई थी.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू किया था. जिसमें टेक्निकल विभाग के सहयोग से आरोपियों फोन ट्रैक कर अपराधियों तक पहुंची है. उन्होंने बताया कि पैसा लूट के बाद अपराधी का लोकेशन लोहरदग्गा की ओर बता रहा था. जिसके बाद रांची पुलिस ने मनातू के पास चेकिंग लगाकर अपराधियों को दबोच लिया है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि घटना को अंजाम देने के लिए लोहरदग्गा से उधार में एक पिस्टल लेकर लूट को अंजाम दिया था. लूट में सफल होने के बाद लूटे हुए पैसे को हथियार का बकाया दे दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधी जहां भी छुपे होंगे पुलिस उसे खोज कर निकाल लेगी. उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया है कि अगर पैसे का लें देन करते है. तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें.