धनबाद (DHANBAD): वीडियो जारी कर पुलिस और यहां के कारोबारियों व अधिकारियों को धमकाने वाले प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने आज जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के मामले में नाटकीय ढंग से आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिसिया दबाव के कारण अदालत में सरेंडर करने की बात कही जा रही है. धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने नासिर के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट एवं सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित की दलील सुनने के बाद नासिर खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
बता दें कि वासेपुर प्रिंस खान और फहीम खान के परिवार के बीच चल रही तनातनी के बीच जमीन कारोबारी नन्हे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद धनबाद के इतिहास में पहली बार किसी ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली थी और यह करने वाला कोई और नहीं बल्कि प्रिंस खान ही था. प्रिंस खान अभी भी फरार है. अपने फरारी काल में उसने लगातार वीडियो जारी कर पुलिस तक को धमकाता रहा लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने जब उसके घर की कुर्की की ,उसके बाद से प्रिंस खान चुप है. लेकिन अभी भी फरार ही चल रहा है. इस बीच उसके पिता ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिए.
Recent Comments