TNPDESK:  नक्सलियों के खात्मे को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षाबल के जवानो को बड़ी कामयाबी मिली है.छत्तीसगढ़ के जरियाबांध जिले के मैनपुर में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.जिसमें एक करोड़ के इनामी नक्सली मनोज उर्फ़ मोडेम बालकृष्ण उर्फ़ भास्कर को मार गिराया है.छत्तीसगढ़ में बसवा राजू केइनकाउंटर  के बाद यह सबसे बड़ा मौका है जब बड़े कैडर जो जवानों ने ढ़ेर कर दिया है    

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस को सुचना मिली की मैनपुर थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगल में नक्सलियों का दस्ता घूम रहा है.सुचना के बाद टीम बनाई गई और कार्रवाई शुरू की गयी.जिसमें देर शाम होते होते 10 नक्सलियों को जवानो ने ढेर कर दिया।जब मारे गए नक्सलियों के शव की पहचान की गयी तो उसमें एक करोड़ का इनामी सेंट्रल कमिटी सदस्य मनोज भी शामिल था.

बता दे कि मनोज पर 100 से अधिक मुक़दमे छत्त्तीसगढ़ में दर्ज है.इसके नाम से ही इलाके में दहशत कायम हो जाती थी.साथ ही इसके अनुमति के बिना इलाके में कोई घटना को अंजाम नक्सली नहीं देते है.साथ ही बड़े हमले का मास्टर माइंड माना जाता है. लेकिन अब इसका खात्मा हो गया.

इस मुठभेड़ को छत्तीसगढ़ पुलिस बड़ी सफलता मान कर चल रही है.हाल ही में सेन्ट्रल कमिटी सदस्य बासव राजू को बीजापुर में जवानों ने मार गिराया था.उसके बाद अब यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है जब छत्तीसगढ़ का एक और आतंक ख़त्म हो गया है.ऐसे में देखे तो जो टारगेट तय किया गया है कि 2026 में नक्सल मुक्त राज्य बन जायेगा उस दिशा में जवान आगे बढ़ रहे है.

पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस पुरे अभियान में crpf cobra और राज्य की स्पेशल फाॅर्स काम कर रही है.पुरे इलाके की घेराबंदी की गई  है.साथ ही पिछले तीन घंटे से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है.इस अभियान को अंजाम तक पहुंचने के लिए पीछे से बैकप फाॅर्स भी भेजी जा रही है.