रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. अपराधी दिनदहाडे ही लूट, गोली और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के विष्णु गली की है. गली स्तिथ मंगलम प्लाई वुड पर अपराधियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में दुकान के मालिक के दोस्त सौरभ साहू को दो गोली लगने की सूचना है. गोली चलाने के बाद अपराधी फरार हो गए, वहीं, आनन फानन में घायल को सेवा सदन में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी अंशुमन कुमार घटना स्थल पहुंच चुके है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही घटना स्थल से सौ मीटर की दूरी पर एक और गोलीकांड हुआ था.
तीन की संख्या में थे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी तीन की संख्या में थे. तीनों एक बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना स्थल से कुछ दूर पहले ही उन्होंने बाइक लगा दिया और पैदल ही घटना स्थल तक पहुंचे थे. तीनों ने हेलमेट लगाया हुआ था इसलिए उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
Recent Comments