रांची(RANCHI): दोस्त ही दोस्त की जान का दुश्मन हो जाएगा, ऐसा जल्दी कोई सोचता नहीं है. लेकिन ऐसा ही मामला 2020 में रांची के डोरंडा में हुआ था. जिसमें दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी थी. उसे छत से गिरा कर मौत के मुंह में फेंक दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोर्ट ने इस मामले में हत्या में शामिल दो दोस्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
बता दें कि यह मामला 10 अगस्त 2020 का है. मोहम्मद अदनान के दो दोस्त मोहम्मद अमरान और मोहम्मद इमरान आपस में खान-पान के दौरान झगड़ा कर लिए. नशे की हालत में झंझट हुआ. उसके बाद दोनों दोस्तों ने मोहम्मद अदनान को छत से फेंक दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी. मोहम्मद अदनान के पिता मोहम्मद जावेद ने मामला दर्ज कराया था.
Recent Comments