रांची (RANCHI): मुंबई के बाद झारखंड का रांची मटकेबाजों का प्रमुख अड्डा माना जाता रहा है. यह एक प्रकार का जुआ है. पुलिस इसके विरुद्ध लगातार अभियान चलाती है, लेकिन उसके ही कारिंदों की मिलिभगत से ये गोरखधंधा रुकता तो नहीं महज रुके होने का भ्रम देता है, लेकिन दूसरी ओर इसका दायरा बढ़ता जाता है.

ताजा मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड का है. एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि एक घर में मटका चलाया जा रहा है, पुलिस ने गली को पूरी तरह से घेरकर छापेमारी की, मौके से 18 मटकाबाज पकड़े गए. इनमें चार लोग मटका खेल चलाया करते थे. मनोज कुमार गुप्ता, एखलाख अहमद, मोहम्मद नौशाद, शेरू अंसारी, अरबाज अंसारी, मोहम्मद इमरान, अमित मुंडा मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद साकिब, रिजवान खान,पवन कुमार डे, दिल अफरोज आलम, आतिफ अफताब, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद राजू की गिरफ्तारी की गई है.

नशे का भी चल रहा था धंधा 

पुलिस के छापे में बड़ी मात्रा में नशे के कैप्सूल भी बरामद किये गए हैं. इसके अलावा मटका खिलाने में काम आने वाले कई  सामान भी पुलिस ने जब्त किये हैं. जिस टीम ने छापा मारा उसका गठन सीनियर एसपी के निर्देश पर किया गया था. जिसकी अगुवाई  सिटी एसपी दीपक कुमार ने की. इसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी के साथ पीसीआर और लालपुर पुलिस शामिल थी.