गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.एक युवक की सरकटी लाश बरामद की गयी.
युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया गया.

मृतक की पहचान 22 वर्षीय आनंद कुमार यादव के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आनंद शनिवार रात से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो रविवार को गावां थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच की तो मामला चचेरे भाई कमलेश यादव (38 वर्ष) तक जा पहुंचा.कमलेश को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को बेडरों जंगल की झाड़ियों से युवक का धड़ बरामद कर लिया.हालांकि सिर अब भी लापता है और पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हैं.सिर न मिलने से यह मामला और भी रहस्यमय बना हुआ है.

 सूत्रों के मुताबिक, हत्या के पीछे अवैध संबंध की वजह सामने आ रही है.जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपी के पत्नी के बीच अवैध संबंध था.जिसकी जानकारी कमलेश को लग गई थी. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर औपचारिक बयान नहीं दिया है, मगर पूछताछ और जांच में अवैध संबंध का एंगल लगातार सामने आ रहा है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है.

पुलिस की टीम सिर को खोजने का प्रयास कर रही है.इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी है. हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस मीडिया को बयान देने से बचते दिखाई.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक.