टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जेपीएससी यानि झारखंड लोक सेवा आयोग ने श्रम विभाग की कई रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. 14 कारखाना निरीक्षक और पांच वाष्पित्र निरीक्षक (evaporator inspector) की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि जारी की गई है. ऐसे में श्रम सेवा संवर्ग के कारखाना निरीक्षक के पदों के लिए नियुक्ति के तहत 8 से 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा. साथ ही अभ्यर्थी 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और 13 अगस्त तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड-कॉपी आयोग कार्यालय में जमा करना होगा. 

वहीं दूसरी ओर झारखंड श्रम सेवा (तकनीकी) संवर्ग के वाष्पित्र निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए 14 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. साथ ही परीक्षा शुल्क का भुगतान 5 अगस्त तक होगा, जिसके तहत 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में जमा करनी होगी. इसी के साथ कारखाना निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में स्नातक और दो वर्ष का अनुभव जरूरी है. इसी तरह, वाष्पित्र निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए यांत्रिक, पावर प्लांट, उत्पादन अभियंत्रण, धातुकर्म में किसी एक में स्नातक और दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. साथ ही तीन वर्ष तक सेवा पूरी कर चुके सरकारी कर्मियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और नियुक्ति लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी.