रांची(RANCHI): जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के होटल शिवालिक डबल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

हत्या का मुख्य कारण

पुलिस ने बताया कि आरोपी नागेश्वर मेहता का होने वाला दामाद था. मगर आरोपी का नागेश्वर की बेटी के साथ पहले से ही संबंध था और उसका वीडियो भी लड़की के फोन में था. इस संबंध की जानकारी पिता और बेटा को मिल गया. बेटे ने मोबाइल से वो वीडियो अपने पास ले ली और होने वाले दामाद आरोपी चंदन को ब्लैकमैल करने लगे. इस लगातार ब्लैक्मेलिंग से तंग आकर चंदन ने पिता और बेटे को पहले नशीली दवा पिलाई और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

वहीं, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू को जेवियर कॉलेज के पास स्थित नाली से बरामद कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वो चाकू को 80 रुपए में मेन रोड़ से खरीदा था और हत्या को अंजाम देने के बाद उसे जेवियर कॉलेज के पास स्थित नाली में फेंक दिया था. मर्डर के बाद होटल रूम के बाथरूम में हाथ धोकर, सिटी बस में डंगरा टोली स्थित अपने रूम जाकर आरोपी ने कपड़ा बदला था. पुलिस ने आरोपी के रुम से हत्या के वक्त पहने कपड़ा भी बरामद कर लिया है.

हत्या का शक न हो इसलिए किया था फोन

आरोपी ने बताया कि हत्या का शक उस पर न जाए इसलिए उसने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि मेरे होने वाले ससुर और उसके बेटे की हत्या हो गई है.

रिपोर्ट: निरज कुमार, रांची