रांची(RANCHI): देश मंगल ग्रह तक जा पहुंचा है, लेकिन झारखंड में अब भी लोगों में से अंधविश्वास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन, हर महीना झारखंड की धरती बेकसूर बेबस महिलाओं के खून से रंगी जा रही है. ताजा मामला रांची से 60 किलोमीटर दूर सोनहातू थाना क्षेत्र के रानाडीह गाँव का है. इस गाँव में एक तांत्रिक बाबा के चक्कर में आकर तीन महिलाओं की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद शव सोनाहातू थाना से 25 किलोमीटर दूर घने जंगल और पहाड़ों के बीच फेक दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के लोग कुछ भी कहने से बच रहे थे. काफी खोजबीन करने के बाद रविवार देर रात दो शव बरामद किया गया था. वहीं दुबारा पुलिस ने सोमवार को खोजबीन शुरू किया. खोजबीन में तीसरे शव की भी बरामदगी कर ली गई है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है.
इस मामले में नौशाद आलम ग्रामीण एसपी ने बताया कि सोनाहतू थाना अति संवेदनशील थाना है. इसका कुछ इलाका बंगाल के बॉर्डर से मिलता है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव की तीन महिला गायब है. इसकी जानकारी पर पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों शव बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गांव के एक बच्चे की मौत हुई थी. जिसके बाद गांव में एक तांत्रिक आए हुए थे. उसने मौत का कराण डायन बता दिया जिसके बाद योजना बना कर इस घटना को अंजाम दिया है.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि ऐसे मामले ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों में डायन बिसाही को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. जिसका फायदा भी हुआ है, घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने कहा कि जिस देश शहर और गाँव में स्त्रियों की पूजा होती है, महिलाओं का आदर और सम्मान सभी धर्मों में है.
पिछले सात सालों में 250 से अधिक महिलाओं की हत्या डायन का आरोप लगाकर कर दी गई. डायन के आरोप का दंश ग्रामीण इलाकों की महिलायें अधिक झेल रही हैं. इससे छुटकारा पाने का एक ही रास्ता है कि ग्रामीण खुद जागरूक हों और समाज में फैली ऐसी अफवाहों से खुद को बचाएं. ऐसी घटनाएं जहा घटती हैं, ज्यादातर लोग अनपढ़ ही रहते हैं. यहीं कारण है कि भोले-भाले लोग को तांत्रिक बाबा अपने आप को ज्यादा जानकार दिखाने के लिए महिलाओं की बलि चढ़ा देते है.
Recent Comments