रांची(RANCHI): झारखंड में हर दिन डिजिटल अरेस्ट और अन्य तरीके से साइबर अपराधी शिकार बना रहे है. अब एक ऐसा ही मामला रांची से सामने आया है. जहां साइबर थाना में बीते दिनों एक FIR दर्ज कराई गई. जिसमें 49 लाख 98 हजार 88 रुपये की ठगी की बात लिखी गई. जिसके बाद सीआईडी ने जांच शुरू किया और एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस साइबर फ्रॉड में अपराधियों ने पहले फोन किया और केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय,सीबीआई और अन्य का खुद को अधिकारी बताया. व्यक्ति यह सुनते ही डर गया. इसके बाद उसे घंटों वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट बना कर रखा और ऐसे में उस व्यक्ति को धमकी दी गई की 300 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फसा देंगे. अगर इससे बचना चाहते हो तो पैसा भेजो. इतने में व्यक्ति ने डर कर 49 लाख 98 हजार 88 रुपये भेज दिया. इसके बाद जब फोन कटा तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है.
इसके बाद व्यक्ति ने रांची के साइबर थाना में इससे जुड़ी शिकायत दर्ज कारवाई. जिसमें बताया गया कि खुद को प्रवर्तन एजेंसी का अधिकारी बताया और उसे बताया गया कि उसके नाम का वारंट है. इससे वह घबरा गया. पहले दबाव बनाया बाद में मैनेज के नाम पर पैसा की ठगी कर ली. इस मामले में सीआईडी ने गुजरात के अहमदाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके बैंक खाते में एक दिन में 70 लाख से अधिक रुपये एक दिन में ट्रांसफर हुए है.
Recent Comments