रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा ओपी इलाके में स्थित भुरकुंडा हाई स्कूल के पीछे बाउंड्री वॉल के अंदर अवैध कोयले का खेल खुलेआम चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पाठक नामक व्यक्ति द्वारा सीसीएल (CCL) के कोयले की अवैध चोरी कर उसका भंडारण किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सारा खेल दिन के उजाले में किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व खनन विभाग की टीम ने इस डिपो पर छापेमारी भी की थी, जिसके बाद से इलाके में हलचल मच गई थी.
इस पूरे मामले को लेकर CCL के अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है. भुरकुंडा CCL के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मौके का निरीक्षण किया और अवैध कोयले के भंडारण को लेकर रिपोर्ट तैयार की है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अब FIR दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध कोयले को जब्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
रिपोर्ट : अनुज कुमार

Recent Comments