रांची(RANCHI): लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले झारखंड में अब आम होते जा रहे हैं. ताजा मामला रांची से 25 किलोमीटर दूर ओरमांझी का है. घटना शिक्षक दिवस के दिन की है. प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विद्यालय में स्थानीय मनचले लड़के घुस आए और उनसे छेड़खानी की कोशिश की. आरोप है कि उन मनचलों ने धमकी दी कि दोस्ती कर लो वर्ना उठा लेंगे. इस स्कूल में आदिवासी बच्चियां भी पढ़ती हैं. आरोपी एक विशेष समुदाय से हैं. बताया गया है कि आरोपी के हाथ में हथियार भी था. जब उनकी हरकत का स्कूल के शिक्षकों और कुछ छात्रों ने विरोध किया तो उन युवकों ने उन्हें भी अंजाम भुगतने की धमकी दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मायापुर चंदरा निवासी सभी आरोपी फिरदौस अंसारी, सुहैल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, तौफिक अंसारी, जमील अंसारी के खिलाफ ओरमांझी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. इधर मामला को तूल पकड़ता देख सरकार ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.
लड़कियों को मिलती है धमकी
स्कूली छात्राओं के अनुसार इस तरह की धमकी एक सप्ताह से लड़कियों को लगातार दी जा रही हैं. डरी-सहमी छात्राओं ने अभिभावकों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद इस मामले को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर में बैठक हुई. स्कूल परिसर में हुई बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, आदिवासी 22 पड़हा के पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, प्रबंध समिति के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में स्कूल के छात्रों से घटना की पूरी जानकारी ली गई. पूरे मामले की जानकारी ओरमांझी थाना पुलिस को दे दी गई है. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है.
आरोपियों पर होगी कानूनी कार्रवाई : थाना प्रभारी
बैठक से पूर्व कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी कुछ छात्रा के घर जाकर उससे पूछताछ की और सच्चाई की पुष्टि की. कुछ आरोपितों के अभिभावक भी बैठक में पहुंचे थे. ग्रामीण बैठक में ही आरोपित युवकों को बुलाने और मौके पर ही फैसला करने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर ओरमांझी थाना की पुलिस भी पहुंची. ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सभी पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षक दिवस के दिन बढ़ा विवाद
शिक्षक दिवस के दिन विवाद तब बढ़ा जब स्कूल में लगे जेनरेटर को आरोपितों ने उलट दिया. इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल के शिक्षक और छात्रों के सामने हथियार लहराते हुए कुछ छात्रों के साथ मारपीट भी की. हथियार लहराने व छात्रा को उठा लेने की धमकी देने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वह भड़क गए.
Recent Comments