पलामू(PALAMU): पुलिस की तमाम कार्रवाई के बावजूद रंगदारी मांगने की घटनाओं में कमी नहीं आ पा रही है. ताजा मामला नगर निगम की एक सड़क का सामने आया है. करीब तीन दशक बाद मेदिनीनगर से सटे चैनपुर के शाहपुर से कल्याणपुर तक बन रही सड़क निर्माण में रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर रविवार को संवेदक हरेंद्र सिंह(42) पर जानलेवा हमला किया गया. पिस्तौल के बट से सिर पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. संवेदक को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दो महीने पहले ही सड़क की रखी गई है आधारशिला
बताते चलें कि 2 माह पूर्व नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर ने तीन दशक से लंबित शाहपुर कल्याणपुर मुख्य सड़क की आधारशिला रखी थी. इस सड़क की लागत करीब सवा दो करोड़ रुपए है, 4 से 5 किलोमीटर लंबी सड़क है. सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है.
नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के कल्याणपुर में सड़क का निर्माण कार्य दो महीने से चल रहा है. जख्मी ठेकेदार हरेंद्र सिंह ने बताया कि सवा दो करोड़ की लागत से पौने चार किलोमीटर रोड बनाया जा रहा है. काम शुरू होने के साथ ही कल्याणपुर के रहने वाले मनोज चौधरी ने रंगदारी टैक्स मांगा था. इसे लेकर मनोज के घर मुहल्ले वालों की मौजूदगी में बैठक हुई थी. इसके बाद बिना रंगदारी दिए काम शुरू हो गया था..
रविवार को करीब साढ़े दस बजे निर्माण कार्य का जायजा लेने गए हुए थे. इसी दौरान बाइक से उतरते ही मनोज चौधरी ने हमला कर दिया. पिस्तौल के बट से चेहरे पर वार कर दिया. मनोज के साथ पांच अज्ञात लोग भी थे.
पुलिस कुछ और मामला बता रही है
मनोज ने धमकी दी है कि रंगदारी दिए बगैर काम करने पर गोली मार देगा. पिटाई से बेहोश हो जाने पर सड़क बनाने में लगे मजदूरों ने हॉस्पिटल पहुंचाया. ठेकेदार का बयान लेने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. इधर, चैनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार ने जिस मनोज चौधरी के ऊपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है, उसके घर के पास मिट्टी की कटाई हो रही थी. मिट्टी कटाई के पैसे मनोज चौधरी ने संवेदक से मांगे थे. इसे लेकर विवाद हुआ. इस संबंध में मनोज चौधरी के खिलाफ रंगदारी मांगने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 2 महीने पहले से रंगदारी मांगने की बात कही जा रही है, लेकिन कितनी राशि मांगी जा रही थी, यह स्पष्ट नहीं किया गया है. इससे लगता है कि मामला कुछ और हो सकता है. घटना मनोज चौधरी के दरवाजे पर हुई. संवेदक को पत्थर से मारा गया है. मनोज चौधरी की तलाश की जा रही है. उसका बयान आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी.
रिपोर्ट: जफर हुसैन,पलामू
Recent Comments