रांची(RANCHI): पुंदाग इलाके में एक शख्स ने अपने ही पत्नी के भाई पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी क्योंकि उसने पूछने पर पत्नी का पता नहीं बताया. हालांकि इस वारदात में जिस युवक पर गोली चली, वह बाल-बाल बच गया. गोलीबारी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर में रहने वाले बबन अंसारी की बहन की शादी इमरान उर्फ सोनू नामक युवक से हुई है. कुछ दिन से बबन अंसारी की बहन अपने घर से गायब है. इमरान को शक था कि उसकी पत्नी मायके में ही है. लेकिन उसके ससुराल वाले उसका पता उसे नहीं बता रहे हैं. इसी गुस्से में गुरुवार की दोपहर इमरान हथियार लेकर अपने ससुराल पहुंच गया. वहां उसने पहले तो अपने ससुराल में जमकर हंगामा मचाया. हंगामे के बावजूद जब ससुराल से कोई बाहर निकल कर नहीं आया तब इमरान बाहर आकर इंतजार करने लगा. इस बीच में अपने पास रखे पिस्टल को कॉक करता है , उधर जैसे ही उसकी पत्नी का भाई बबन घर से बाहर आकर उससे पूछताछ करता है वह उस पर फायर कर देता है. हालांकि गोली बब्बन को नहीं लगती है. वहीं दूसरी बार भी इमरान गोली चलाता है लेकिन मिस फायर होने की वजह से गोली नहीं चलती है यह सब देख बबन मौके से फरार हो जाता है. जिसके बाद इमरान के द्वारा एक और फायर किया जाता है. तीन गोली चलाने के बाद सोनू मौके से फरार हो जाता है.
पुलिस तलाश में जुटी
गोली चलने की सूचना मिलने पर पुंदाग पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी लेकर इमरान की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि अगर सोनू का निशाना नहीं चूकता तो बबन की जान चली जाती.
Recent Comments