चतरा (CHATRA): झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 12 लाख रूपये कीमत के 1 क्विंटल 7 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त महिंद्रा बोलेरो और जाईलो गाड़ी जप्त हुई.
वाहन चेंकिग अभियान
चतरा से तस्करी के लिए गांजा का खेप पटना ले जा रहे थे. तस्कर वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर स्थित चतरा-डोभी मुख्यमार्ग के तड़बनवा इलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को कामयाबी मिली है. बता दें कि हंटरगंज बीडीओ अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय और जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट- संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments