पटना(PATNA):पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पांच अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपनी जेब से पिस्टल निकालते है और कमरा नंबर 209 में जाकर फायरिंग कर आराम से निकल जाते है. इनमे से चार ने कैप पहना था और एक बिना कैप के था.किसी ने भी चेहरा नहीं ढंका था.

पारस अस्पताल के ICU में हुए मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने

फुटेज में दिखता है कि सभी अपराधियों की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है.चंदन मिश्रा के वॉर्ड में दाखिल होने से पहले सभी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और नॉट चढ़ाई.फिर दरवाजा खोलकर ICU में घुस गए.सिर्फ 30 सेकेंड में चंदन मिश्रा को गोली मारकर वे आराम से बाहर निकले, पिस्टल को कमर में खोंसा और फरार हो गए.

सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर उठा सवाल

इस दुस्साहसिक वारदात ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.आप भी देखिए ये सीसीटीवी फुटेज और सोचिए कि बिहार किस ओर जा रहा है.