खूंटी (KHUNTI) : तोरपा थाना के तोरपा मेन रोड स्थित अग्रवाल भण्डार में अपराधियों ने 30 जून को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुल सात युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी युवकों ने लूट की इस घटना के साथ पहले की कई अन्या घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने इनके निशानदेही पर चोरी किए CCTV कैमरा, रुपया, हैण्ड बैग और अन्य कागजात बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
क्या है मामला
अपराधियों ने अग्रवाल भण्डार से कुछ नगद रुपया, CCTV कैमरा और अन्य सामानों की लूट की थी. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने तोरपा थाना में अज्ञात अपराधकर्मी के खिलाफ कांड दर्ज कराया था. इसके बाद तोरपा मेन रोड में चोरी की घटित घटना को खूंटी पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए काण्ड के उद्भेदन और घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक तोरपा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद कई जगहों पर छापेमारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास से लूट के सभी सामान भी बरामद कर लिए गए हैं.
रिपोर्ट: मुज़्जफर हुसैन, खूंटी
Recent Comments