टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया के इस जमाने में हर किसी के पास स्मार्टफोन है चाहे वह गांव की कोई महिला हो या फिर शहर की महिला. आजकल लोगों पर फेमस होने का भूत सवार है जिसके लिए गांव से लेकर मेट्रो सिटी तक के लोग मोबाइल उठाकर ब्लॉगिंग या रील बनाना शुरू कर देते है, लेकिन यह रील और वीडियो बनाने का शौक कभी-कभी जननेवा जानलेवा साबित होता है, जहां रिश्तों में दरार आ जाती है तो कभी-कभी हत्या तक की नौबत आ जाती है एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बंदायू से सामने आया है.

महिला को पराये मर्द के साथ रील बनाना पड़ा भारी

आपको बताये कि ये पुरा मामला इस्लामनगर कस्बे के एक मोहल्ले का है.जहां अपनी पत्नी के रील बनाने की लत से ईतना परेशान था कि वह आए दिन उसको लेकर झगड़ा करता था हद तो तब हो गई जब युवक कमाने के लिए दूसरे राज्य में चला गया और पत्नी ने पराए मर्द के साथ एक रील पोस्ट कर दी जिसे देखकर वह परेशान हो उठा और रात भर में ही घर वापस आ गया.और फिर उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो काफी ज्यादा ख़ौफ़नाक था.

रातों-रात दूसरे राज्य से घर वापस आया पति

दरसल पति जब घर वापस आया तो उसने अपनी पत्नी से इस बात को लेकर काफी ज्यादा विवाद किया कि उसने दूसरे मर्द के साथ रील क्यों पोस्ट की.बात इतना ज्यादा बढ़ गया कि युवक ने अपनी जान दे दी और फांसी पर झूल गया.जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया.वही पुलिस को सुचना मिली जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

10 साल पहले हुई थी सुनील कुमार की शादी

मिली जानकारी के मुताबिक 33 साल के सुनील कुमार की शादी 10 साल पहले वजीरगंज की लक्ष्मी के साथ हुई थी.बताया जाता है कि सुनील कुमार राज मिस्त्री का काम करता था जिसको लेकर वह हमेशा घर से बाहर ही रहता था.वही उसकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई थी और अब तक 350 रील पोस्ट की थी जिसमे वह कभी अपने पति के साथ तो कभी अपने बच्चे के साथ रील डालती थी लेकिन हद तो तब हो गई जब उसका उसने पराया मर्द के साथ रील बनाकर पोस्ट कर जिसके बाद सुनील कुमार परेशान हो उठा और घर वापस आ गया.

काफी बहस के बाद उठाया लिया खौफनाक कदम

बताया जा रहा है कि सुनील कुमार जब घर वापस आया तो अपनी पत्नी को काफी ज्यादा समझाया कि वह दूसरे लोगों के साथ रील ना डाले लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी और बिना बताए घर से बाहर चली गई.परिवार वाले और उसके पति ने उसे खूब ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. फोन भी उसका स्विच ऑफ आ रहा था. वापस घर आकर सुनील ने खौफनाक कदम उठाया और फांसी पर झूल गया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.