जामताड़ा(JAMTARA): नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भी भेज दिया है. मामला मिहिजाम थाना के जीतपुर आदिवासी बाहुल्य गांव का है. जहां आठ वर्षीय बच्ची के साथ घटना हुई थी. इसका खुलासा पुलिस आफिस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में एसपी मनोज स्वर्गियरी ने किया.

13 अगस्त का है मामला

बता दें कि बच्ची के परिवार के लिए 13 अगस्त की शाम अंधकार में लेकर आया. जब देर शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजन खोजबीन करने लगे. गांव के लोगों ने रंजीत हंसदा के साथ बच्ची को देखा था. जिस पर पहले से लोगों को शक था. उसपर ग्रामीण नजर बनाए हुए थे. उसी रात लगभग 2 बजे रंजीत हंसदा अपने घर के सामने पोल पर जल रहे बिजली वल्ब का स्विच ऑफ कर दिया. फिर वह वापस घर लौट गया. थोड़ी देर बाद ही वह घर से निकला. वह बच्ची के शव को घसीटते हुए झाड़ी की ओर जाने लगा. पहले से रंजीत की निगरानी कर रहे लोगों ने उसका पीछा किया. जिसे देख शव को फेंक रंजीत फरार हो गया.

आज पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस आशय की लिखित शिकायत मिहिजाम थाना में की गई. जिसके बाद पुलिस उसे तलाश रही थी. 10 सितंबर अहले सुबह 5 बजे बिंदापाथर थाना के एक वाटर बॉटलिंग प्लांट से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रंजीत हंसदा ने अपना अपराध स्वीकार किया है. वहीं एसपी जामताड़ा मनोज स्वर्गियरी ने स्पिडी ट्रायल कर मामले में शीघ्र सजा दिलवाने का भरोसा दिया है.

रिपोर्ट: आर पी सिंह, जामताड़ा