धनबाद(DHANBAD): शहर के जगजीवन नगर में बुधवार की रात सिमडेगा में पदस्थापित महिला हवलदार मुन्नी देवी के बेटे शिव शक्ति महतो उर्फ़ अभय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप वहीं के मनी हाड़ी पर लगा है. घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग जुट गए और आनन-फानन में अभय को उठाकर सेंट्रल अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मनी को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पीटा और सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल मनी की हालत नाजुक है. उसका इलाज चल रहा है.
परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सेंट्रल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभय को उसके दो परिचित घर से बुला कर ले गए और छुरा मार दिया. मृतक की बहन का कहना है कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या किस वजह की गई है इसका खुलासा होना अभी बाकी है. परिजनों का आरोप है कि सेंट्रल अस्पताल में घायल का समय पर इलाज नहीं होने और डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हो गई.
Recent Comments