सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला-खरसावां ज़िला के आदित्यपुर में हत्याओं का सिलसिला जारी है. बुधवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां बुधवार देर रात ईंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:

सिमडेगा में हवलदार मुन्नी देवी के बेटे को धनबाद में चाकू घों'पकर मा'र डाला

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी देर रात करीब 10:00 बजे कन्हैया सिंह के मकान के पास पहुंचे. इनका घर हरीओम नगर रोड नंबर पांच में स्थित है. कन्हैया के मकान में पहुंच कर अपराधी उनके घर के सीढ़ी पर बैठकर कन्हैया सिंह का इंतजार करते रहे. जैसे ही कन्हैया सिंह गाड़ी से उतरकर घर की सीढ़ियों पर चढ़े, पहले से घात लगाएं अपराधियों ने उनपर अंधाधून फायरिंग कर दी. इससे कन्हैया जमीन पर गिर गए, इसके बाद उनके सिर पर ही गोली मारी गई. जिससे मौके पर ही कन्हैया सिंह की मौत हो गई. गोली चलाने के बाद मारने के बाद तीनों अपराधी पैदल ही अलग-अलग दिशा की ओर भाग निकले. वहीं मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने ही ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह और मलखान सिंह के करीबियों का जमावड़ा टीएमएच में लग गया. जहां कन्हैया सिंह के शव को लेजाया गया था. मौके वारदात पर जमशेदपुर के सिटी एसपी समेत जमशेदपुर के पुलिस बल भी यहां पहुंच गए ताकि किसी तरह के हंगामे की स्थिति को निपटा जा सके. फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद युवकों ने घटना की सारी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई है. अब तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर