भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव स्थित बालू टोला में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े एक युवक ने 26 वर्षीय महिला को गोली मार दी.महिला की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.मृतक की पहचान मोनी देवी (उम्र लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है.
पढे मामले पर स्थानीय लोगों ने क्या जानकारी दी
परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक प्रकाश मंडल पिछले कई महीनों से मोनी देवी को परेशान कर रहा था.वह आए दिन उसके घर के आसपास मंडराता था और मोबाइल नंबर मांगने के साथ-साथ नाजायज संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. महिला ने कई बार उसे सख्त लहजे में मना किया और उसके व्यवहार का विरोध भी किया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
सनकी युवक ने महिला को मारी गोली
बताया जा रहा है कि प्रकाश मंडल ने मोनी देवी को अकेला देख अचानक उस पर गोली चला दी.गोली लगते ही मोनी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की.भीड़ ने उसके पास से हथियार भी छीन लिया था, लेकिन वह लोगों से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.इस दर्दनाक घटना ने न केवल इलाके को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए है.जिस प्रकार एक महिला ने साहस दिखाते हुए गलत का विरोध किया, और उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, वह बेहद चिंताजनक और दुखद है.स्थानीय लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और महिला को न्याय दिलाया जाएगा.
Recent Comments