टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देवर भाभी के बीच मां और बेटे जैसा रिश्ता होता है, लेकिन बदलते दौर के साथ यह पाप का रिश्ता बन चुका है.जहां आए दिन हमें देवर भाभी के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें सुनने को मिलती है, जहां कभी देवर और भाभी मिलकर पति की हत्या कर देते हैं तो कभी पति ही अपनी पत्नी की वजह से अपने भाई की हत्या कर देता है एक ऐसा ही खौफनाक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां देवर के प्यार में पागल एक भाभी ने अपने ही देवर के साथ ऐसा खौफनाक कांड कर डाला जिसके बारे में लोगों ने अंदाज भी नहीं लगाया होगा.
पढ़े क्या है पूरा मामला
आपको बतायें कि ये पूरा मामला पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर का है.जहां एक भाभी ने अपने ही देवर को बंद कमरे में हथियार से हमला करके बेरहमी से हत्या कर दी है.जिसके बाद परिजनों के साथ पूरे जिले में हंगामा मचा हुआ है.हत्या के पीछे की जो वजह निकल कर सामने आई है वह काफी ज्यादा चौंकाने वाली है.
देवर भाभी के बीच पिछले कई साल से चल रहा था अफेयर
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 24 वर्षीय रिजवान कुरैशी का अफेयर पिछले कई साल से उसकी अपनी ही भाभी के साथ चल रहा था दोनों की जिंदगी मौज में कट रही थी, लेकिन इसमे नया ट्विस्ट तब आया जब युवक की शादी कहीं और तय हो गई. इसके बाद उसकी और उसकी भाभी के बीच के रिश्ते तनाव में बदलने लगे.भाभी चाहती थी कि उसका देवर हमेशा उसके साथ रहे और ये शादी ना करे लेकिन युवक ने शादी कर ली.शादी के बाद भी भाभी ने अपने साथ रहने का दबाव बनाया लेकिन देवर ऐसा नहीं कर रहा था. जिससे गुस्सा कर उसने अपने देवर की चापड़ से मार कर हत्या कर दी.
कमरे में सोता देख भाभी ने कर दिया जान लेवा हमला
बताया जाता है घटना के दिन देवर अपने कमरे में सो रहा था जहां उसकी भाभी पहुंची और हमला कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाभी घर से फरार हो गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तब परिवार उसे उठाने के लिए गए और बहुत बार आवाज दी लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आया जिसके बाद जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर उसकी लाश पड़ी थी.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद फुलवारीश थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे व एफएसएल टीम को बुलाया गया.वहां जांच करने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे वजह पारिवारिक विवाद है.
Recent Comments