टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पति पत्नी के बीच प्यार का होता है तो जीवन की गाड़ी खुशी-खुशी आगे बढ़ती है लेकिन जब दोनों में तकरार और दरार आती है तो फिर जीना मुश्किल हो जाता है.जिसकी कई खौफनाक तस्वीर समाचार के माध्यम से देखने को मिलती है एक ऐसे ही हैरान करनेवाला मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है.जहा रात भर पत्नी से झगड़ा होने से परेशान युवक सुबह होते ही एक ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं था.

पढ़े क्या और कहां का है पूरा मामला

आपको बताये कि ये हैरान करने वाला पूरा मामला बिहार के कटिहार-सिलीगुड़ी रेलखंड पर सुधानी का है.जहां रेलवे पटरी से एक युवक का शव बरामद किया गया है जिसका हाथ पैर कटा हुआ है.बताया जा रहा है कि ये शव मंटू शर्मा का है.जो आजमनगर थाना इलाके के दनिया गांव का रहने वाला था.शव मिलने के बाद पूरा जिले में हंगामा मचा हुआ है.

परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे है

शव को देखकर लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये एक हादसा हो सकता है लेकिन बात कुछ और ही है.क्योंकि मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है और पुलिस से जांच की मांग कर रहे है.जैसे ही पुलिस को सुचना मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में परिवार वालों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है अगर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी तो आगे की जांच की जाएगी.

मृतक के भाई ने क्या चौंकाने वाला खुलासा

युवक के ससुराल वालों ने बताया कि युवक की पिछली रात अपनी पत्नी से काफी झगड़ा हुई थी जिसके बाद वह शौच के बहाने सुबह घर से निकला और पटरी पर जाकर ट्रेन से कट गया. मामले में मृतक के भाई ने बताया कि मरने से 24 घंटे पहले मंटू के साथ ससुराल वालों ने मंटू को बहुत मारा था.वही हत्या की भी आशंका जतायी है.फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ताकि हत्या के मामले का खुलासा हो सके.