रांची(RANCHI): पुलिस ने PLFI के पूर्व एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा को हथियार पहुंचाने जा रहे आलोक कुमार उर्फ कन्हैया को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली और मोबाइल बरामद किया है. 

हत्या के लिए मंगाया गया था हथियार

पकड़े गये आरोपी आलोक कुमार ने बताया कि वह गांजा बेचने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है और होटवार जेल में ही उसकी पहचान पीएलएफआई उग्रवादी देव सिंह मुंडा के साथ हुई थी. देव सिंह मुंडा ने किसी की हत्या करने के लिए उसे फोन कर एक छोटा हथियार और गोली की मांग की थी. जिसे पहुंचाने वह जोन्हा स्थित उसके घर जा रहा था.

ये भी देखें:

DEOGHAR: कांवरियों और श्रद्धालुओं को न हो किसी प्रकार की असुविधा, निरीक्षण के दौरान DC ने दिए कई निर्देश

दरअसल, पुलिस को एक सूचना मिली थी कि लाल शर्ट और खाकी पैंट पहने एक व्यक्ति टेंपो पर सवार होकर बैग में अवैध हथियार और गोली लेकर जोन्हा की तरफ जा रहा है. सूचना पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर डीएसपी सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए जोन्हा स्कूल मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू किया. चेकिंग के दौरान एक टेंपो को रुकने का इशारा किया गया, टेंपो रुकते ही ऑटो में बैठा व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछने पर उसने सारी बातें पुलिस के सामने उगल दी.

रिपोर्ट: नीरज कुमार, रांची