रांची(RANCHI): शराब तस्कर पर उत्पात विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. तस्करी के लिए रखे एक हजार पेटी शराब की खेप बरामद किया है. सभी शराब हिमाचल प्रदेश की बताई जा रही है. उत्पात विभाग को सूचना मिली थी कि रांची में बड़ी शराब की खेप लाई गई है. जिसे तस्कर बिहार भेजने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही उत्पात विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान टीम को रातू थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में एक गोदाम से बरामद किया है.

इस मामले में उत्पाद विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उत्पाद विभाग के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब रखी गयी है. सूचना मिलने पर टीम ने छापेमारी की और रॉयल प्लेयर की सैकड़ों पेटियां और अन्य ब्रांड के विदेशी शराब बरामद की. ये सभी शराब की बोतलें एक गोदाम में रखी गई थी. उन्होंने बताया कि शराब किसने मंगाई थी. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.