बक्सर(BUXAR): दो दिन पहले ही पास आउॅट हुए बीएमपी चार के सिपाही ने फांसी लगा ली है. घटना रविवार की सुबह बीएमपी (चार ) डुमरांव के बैरक में हुई. सूचना मिलते ही डुमरांव थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच हो रही है. मृत सिपाही का नाम भोला प्रजापति(लगभग 24 वर्ष) बताया जा रहा है. वह गया जिले के ग्राम खरवनियां, थाना मुफस्सिल का निवासी था. सूचना के अनुसार बीएमपी का एक और सिपाही यह नजारा देख बेहोश हो गया है. जिसके नाम की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले दस दिनों से गुमसुम रह रहा था. आज रविवार की सुबह ड्रिल व प्रभात फेरी के बाद वह शौच के लिए बैरक में गया और वहां जाकर फांसी लगा ली. थोड़ी देर बाद पौधा रोपण कार्यक्रम था. उसका एक साथी उसे ढूंढते हुए बैरक गया तो नजारा देख बेहोश हो गया. यह बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस बल सहरसा 12 का सिपाही नंबर 612 था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

श्वेता और प्रवीण के ह'त्यारोपी को बिहार से किया गया गिरफ्तार, 18 जून को रांची में हुआ था डबल म'र्डर