चाईबासा ( CHAIBASA) :  पश्चिम सिंहभूम जिला के पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान आज सुरक्षा बल के जवानों को दूसरे दिन भी बड़ी सफलता मिलने की खबर है. पीएलएफआई का जोनल कमांडर और एक लाख का इनामी उग्रवादी संतोष कंडुलना को भी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है. संतोष के पास से एक एके-47 राइफल और एक बाइक भी बरामद की गई है. बता दें कि कल गुरुवार को भी पीएलएफआई का इनामी उग्रवादी की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि पुलिस ने अभी अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं है. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से नक्सलियों के खिलाफ पोड़ाहाट जंगल में सुरक्षा बल और जिला पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन ला रहे हैं, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है.

रिपोर्ट - संतोष वर्मा , चाईबासा