Ramgargh : रामगढ़ में अपराधियों ने बीते दिन बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना रामगढ़ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जेसी ज्वेलर्स दुकान में घटी.पांच नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में धावा बोलकर डकैती की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने दुकान के संचालक आशीष कुमार को बंदूक के बट से बुरी तरह घायल कर दिया.

अपराधी की तस्वीर वायरल 

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक अपराधी की तस्वीर सामने आई है. आरोपी लाल कुर्ता और टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा है.रामगढ़ पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आम जनता से पहचान बताने की अपील की है.

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन 

पुलिस ने इस संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर 9431706319 भी जारी किया है. किसी भी नागरिक के पास इस अपराधी के बारे में जानकारी हो तो वह पुलिस को तुरंत सूचित कर सकता है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम और नंबर पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.

अपराधियों के खिलाफ छापेमारी जारी 

रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस डकैती के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में भय का माहौल है. फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.