रांची (RANCHI): रांची में तमाम रोक-थाम के बावजूद नशे के धंधे में इजाफा ही हो रहा है. इसमें ब्राउन शुगर की लत युवाओं को बर्बाद कर रही है. चकित करने वाली बात यह है कि इस कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें ममता की प्रतिमूर्ति कहा जाता है. आज जब पुलिस की टीम ने कांटाटोली के नजदीक यूनि हाइट्स से एक ब्राउन शुगर करोबारी महिला को गिरफ्तार किया तो उसने कहा- साहब हर महीने थाना में टाइम से पैसा पहुंचा देते हैं. फिर क्यों पकड़ रहे हैं. इस बयान से पुलिस के दावे की पोल खुल जाती है. एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने इस महिला तस्कर को पकड़ा है. मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है.
पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं महिलाएं
बता दें कि इस काले धंधे में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी खुलकर सक्रिय हैं. जुलाई में पुलिस ने जिन 5 आरोपियों को दबोचा था, इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. उनके पास से 22.2 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक पिस्टल व दो देसी कट्टा और 15 गोली, 1.89 लाख रुपए नगदी बरामद किया था. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई गई थी.
बिहार से भी हो रही तस्करी
रांची में पान दुकान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नशे की अवैध बिक्री जमकर हो रही है. बताया जाता है कि बिहार के सासाराम और मुंबई से ब्राउन शुगर की तस्करी होती है. रांची के विभिन्न इलाकों में नशे की पुड़िया बेचने वाले हैं. महिलाएं घर से भी कारोबार करती हैं.
Recent Comments