जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बिरसा नगर के लक्ष्मी नर्सिंग होम के मालिक ने यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर और मालिक पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. अभी यह शिकायत उपायुक्त से की गई है. यूट्यूब चैनल के विनोद सिंह और उनके सहयोगी पर गाड़ी में बैठा कर जबरन ₹50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. लक्ष्मी नर्सिंग होम के मालिक का सीधे तौर पर कहना है कि ₹35 हजार रुपया धमका कर उससे पैसा भी ले लिया गया है. वो काफी डरा डरा सहमा हुआ है कि उसे कभी भी फंसाया जा सकता है. यूट्यूब चैनल पर दोहन का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. लक्ष्मी नर्सिंग होम के मालिक ने जमशेदपुर प्रेस क्लब को भी एक लिखित शिकायत दी है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है विनोद सिंह पर इससे पहले भी कई आरोप लग चुके हैं.
रिपोर्ट - रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments